मौसम ने बदला करवट, गोरखपुर में झमाझम बारिश By Waliullah sheikh - May 18, 2021 Facebook Twitter WhatsApp Email Print Telegram महाराष्ट्र, गुजरात में आए तूफान का इफेक्ट गोरखपुर में भी अब देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में उठे तूफान की वजह से गोरखपुर और उसके आसपास में भी मौसम तेजी से बदल रहा है अगले कुछ दिनों तक बारिश के आसार हैं।