Home न्यूज़ उत्तर प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य, उल्लंघन पर होगी कानूनी कार्यवाही

उत्तर प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य, उल्लंघन पर होगी कानूनी कार्यवाही

उत्‍तर प्रदेश ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे राज्‍य में मास्‍क पहनना अनिवार्य कर दिया है. यदि इस आदेश का किसी भी व्‍यक्‍ति ने उल्‍लंघन किया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.बुधवार को यूपी सरकार ने 15 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के हॉट स्‍पॉट वाले इलाकों में 100 फीसदी लॉकबंदी की घोषणा की है. 15 जिलों के हॉटस्पॉट में 100% लॉकडाउन 15 अप्रैल की सुबह तक रहेगा.ये बात उत्‍तर प्रदेश शासन के गृह विभाग के अतिरिक्‍त मुख्‍य सचिव अवनीश अवस्‍थी ने कहा, राज्‍य में मास्‍क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है और मास्‍क नहीं पहनने पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है

Exit mobile version