गोरखपुर देवरिया मार्ग पर लगा पानी हुआ जानलेवा, पलटते पलटते बची रोडवेज की बस

834

गोरखपुर देवरिया मार्ग जलमग्न होने के बाद अब जानलेवा हो गया है लेकिन इसके जिम्मेदार 4 साल से इस 5 किलोमीटर की सड़क को बना नहीं पा रहे हैं।

Advertisement

अभी लगभग 60% काम पूरा हुआ है इस हिसाब से इसे पूरा होने में 3 साल और लगेंगे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि 5 किलोमीटर सड़क बनने में अगर 7 साल लगेंगे तो उसका जिम्मेदार कौन है।

आपको बता दें कि गोरखपुर देवरिया राजमार्ग पर स्थित सिंघानिया के पास जलभराव की समस्या बहुत पुरानी है कई सराकरें आईं और गई लेकिन आजतक कोई स्थाई समाधान नहीं निकला।

आज गोरखपुर से देवरिया जा रही एक बस का पहिया मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पास सिंघड़िया में सड़क किनारे एक गड्ढे में चला गया।

जिसकी वजह से बस एक तरफ काफी ज्यादा झुक गई। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस में करीब 35 यात्री सवार थे।

किसी तरह से ड्राइवर ने बस को पलटने से बचा लिया लेकिन गड्ढे से बस के पहिए के नहीं निकल पाने के कारण बस उसी तरह झुकी हुई अवस्था में खड़ी हो गई।