Vivo ने लांच किया आई फोन जैसा Vivo Y83
चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo ने हाल ही में भारतीय मार्केट में X21 लॉन्च किया है जो हाई एंड स्मार्टफोन है. अब कंपनी ने एक नया मिड रेंज बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है Vivo Y83. इसे पिछले हफ्ते चीन में पेश किया गया था. इस स्मार्टफोन की कीमत 14,990 रुपये है और इसमें iPhone X जैसा ही डिस्प्ले नॉच दिया गया है.
खास बात ये है कि इस स्मार्टफोन का ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है. डिस्प्ले साइज 6.22 इंच है और इसमे गोरिल्ला ग्लास भी यूज किया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इसके बेजल काफी पतले हैं और 88 फीसदी स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो है. यह स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा और इसका एक ही ब्लैक वेरिएंट है.