Home पूर्वांचल देवरिया कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद देवरिया का विशुनपुर कला गांव सील

कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद देवरिया का विशुनपुर कला गांव सील

देवरिया। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद विशुनपुर कला गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। शुक्रवार को डीएम-एसपी ने पहुंच कर गांव का जायजा लिया। पूरे गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया है और किसी की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक दी गई है। अब गांव में सिर्फ स्वास्थ्य व सुरक्षाकर्मी ही आ-जा रहे हैं।

रामपुर कारखाना के विशुनपुर कला गांव में कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी अमित किशोर और पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र लाव लश्कर के साथ गांव पहुंचे।

डीएम और एसपी ने गांव में मौजूद जोनल मजिस्ट्रेट संजीव कुमार उपाध्याय और पीडी महेश नारायण पांडेय से जानकारी ली।

अधिकारियों ने पूरे गांव का चारों ओर से भ्रमण कर अंदर घुसने के रास्तों को देखा। हर मोड़ पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक पांडेय ने भी प्राथमिक विद्यालय पर क्वारंटीन किए गए लोगों के बारे में जिलाधिकारी को जानकारी दी। डीएम ने पूरे गांव का सैनिटाइज करवाने का निर्देश दिया।

डेढ़ घंटे तक गांव के चौराहे पर रुके दोनों अधिकारियों ने सभी मुख्य मार्गों को सैनेटाइज करने का काम अपने-सामने ही शुरू कराया।

देवरिया में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, संक्रमितों की संख्या हुई डबल

Exit mobile version