भारत में कोरोना ले रहा विकराल रूप, 24 घण्टे में 1076 मामले, 38 लोगों की मौत

756

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार सुबह बताया कि देश में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 1076 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है।

Advertisement

मंत्रालय के मुताबिक अब भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 11,439 हो गई है।

इसमें 9756 सक्रिय मामले हैं, 1306 लोग ठीक हो चुके हैं/ छुट्टी दे दी गई है और कुल 377 मौतें हुई हैं।

देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश से सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में 2687 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 178 लोगों की मौत हुई है।

अकेले मुंबई में ही बुधवार को 204 कोरोना वायरस पॉजिटिव केस और 11 मौतें हुईं। मुंबई में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1753 तक हो गई है (111 मौतें सहित)।

दिल्ली में 1561 संक्रमित मरीज हैं और वहां 30 लोगों की मौत हई है।