Home राष्ट्रीय CAA को लेकर अब मेघालय में भड़की हिंसा, 1 की मौत शिलांग...

CAA को लेकर अब मेघालय में भड़की हिंसा, 1 की मौत शिलांग में कर्फ्यू

नई दिल्ली। मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के इचमाटी क्षेत्र में शुक्रवार को खासी छात्र संघ (केएसयू) के सदस्यों और गैर-आदिवासियों के बीच झड़प के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई।

ये झड़प केएसयू द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और इनर लाइन परमिट (आईएलपी) पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक के बाद हुई है।

मृतक व्यक्ति की पहचान 35 साल के लुरशई हाइनिवेता के तौर पर हुई है, जो खासी में एक टैक्सी चलाता था।

राजधानी शिलांग और उसके आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, साथ ही 6 जिलों में इंटरनेट सेवा भी बंद है।

मामले पर मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने शुक्रवार रात आपातकालीन बैठक की। जिसके बाद उन्होंने कहा, ‘हमने कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। हम देखेंगे कि स्थिति कैसी रहती है, जिसके बाद इसे बढ़ाया जा सकता है।’

वहीं केएसयू सेंट्रल बॉडी के अध्यक्ष लंबोकस्टारविल मारंगर ने कहा, ‘बैठक सीएए के हमारे विरोध और आईएलपी के कार्यान्वयन की मांग को लेकर थी।

बैठक शांति से हुई, लेकिन कुछ गैर-स्थानीय लोगों ने बैठक खत्म होने के बाद हम पर हमला कर दिया।’

Exit mobile version