नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के विरोध और समर्थन में सोमवार को भी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदर्शन जारी है। मौजपुर और जाफराबाद में सीएए समर्थक और इसका विरोध करने वाले आमने सामने हैं। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। भारी पत्थरबाजी हो रही है। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ रही है।
इस बीच, एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। ये पुलिसकर्मी पत्थरबाजी में जख्मी हो गया था। वहीं शहादरा के डीसीपी अमित शर्मा पत्थरबाजी में जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि विरोधियों की ओर से की गई पत्थरबाजी में रतन लाल नाम के हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई है। हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय से जुड़े हुए थे।
इसके अलावा वजीराबाद रोड पर प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को फूंक डाला है, इससे पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक मोतीपुर में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी हुई है।
वहीं उपद्रवियों ने एक ऑटो और मकान में आग लगा दी है। इतना ही नहीं उपद्रवी मीडिया वालों के साथ भी बदतमीजी और गाली गलौज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मौजपुर इलाके में गोली भी चली है। एक शख्स को गोली लगने की खबर भी सामने आ रही है।