पुल की रेलिंग तोड़ती हुई हंटर नदी में गिरी, चालक डूबा, 2 सवारियों को ग्रामीणों ने बचाया

456

महराजगंज से एक वीभत्स दुर्घटना की खबर आ रही है। जिसमें चालक नदी में बह गया लेकिन 2 सवारियों को किसी तरह जान पर खेलकर ग्रामीणों ने बचाया है।

Advertisement

महराजगंज जिले में महराजगंज से फरेंदा की तरफ जा रही एक हण्टर गाड़ी आज दिन बृहस्पतिवार को त्रिमुहानी पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए रोहिन नदी में जा गिरी।

इस घटना में गाड़ी चला रहा युवक लापता है। हण्टर गाड़ी में बैठे दो लोगो को ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर बचा लिया है।

खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया था और आसपास के तैराकों की मदद से नदी में डूबे हण्टर ड्राईवर को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था।

महराजगंज कोतवाली के प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को महराजगंज से फरेंदा की ओर जा रही हंटर गाड़ी में फरेंदा थाना क्षेत्र के परसिया बुजुर्ग गांव के देवेंद्र व दुर्गेश बैठे थे तथा अरमान नाम का युवक हंटर गाड़ी चला रहा था।

त्रिमुहानी घाट पुल पर हंटर गाड़ी अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी।

मौके पर यह सब देख रहे लोगो ने शोर मचाया उसके बाद पास के ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए देवेंद्र व दुर्गेश को बचा लिया। परंतु हंटर गाड़ी चला रहा अरमान नाम का युवक अभी लापता है।

उसको ढूंढने के लिए गोताखोर बुलाए गए हैं।एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है। नदी में डूबे हंटर गाड़ी को निकालने के लिए क्रेन बुलाई जा रही है।