सेम ईट से हो रहे खड़ंजा का ग्रामीणों ने किया विरोध
महाराजगंज। महाराजगंज जिले के पनियरा विकास खंड के ग्राम पंचायत रामनगर के विधायक टोले से छठ घाट तक सेम ईट द्वारा खड्जा किया जा रहा है। जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है।
Advertisement
मिली जानकारी के अनुसार रामनगर ग्राम सभा मे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधान अपने ही भटे से सेम ईंट द्वारा ग्राम पंचायत में खड्जा लगवा रहे है जिसका विरोध ग्रामीणों ने जमकर किया है।
शिकायत मिलने पर बीडीओ पनियरा गिरिजा पांडेय भी पहुँची और काम को रोकवा दिया लेकिन उनके जाने के बाद काम पुनः किया जा रहा जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।