झूठे मुकदमे में फंसाने पर ग्रामीणों का वन कर्मियों पर फुटा गुस्सा,लगाये गंभीर आरोप

322

महराजगंज। गोरखपुर वन प्रभाग के बांकी रेंज पनियरा के वन कर्मियों ने 10अगस्त को विजयी पुत्र निरंजन निवासी नेवास पोखर थाना पनियरा जनपद महराजगंज को लकड़ी चोरी के मामले में वन अधिनियम की धारा 26फारेस्ट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया वहीं उसी गांव के निवासी छः और लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

Advertisement

जिसके बाद आज नेवास पोखर गांव के ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने वन कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए रेंजर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का कहना है कि विजयी पुत्र निरंजन 10 अगस्त को सुबह साढ़े नौ बजे पनियरा मण्डी में सब्जी बेचकर वापस घर आ रहा था।

ललकारपुर गांव के पश्चिम पक्की सड़क पर पहले से बैठे वन कर्मियों ने पकड़ कर मारा पीटा और जेल भेज दिया।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि विजयी सहित कुल सात लोगों के खिलाफ वन कर्मियों ने मुकदमा पंजीकृत किया है।

जबकि उन सातों आरोपियों में कई का न तो नाम सही है और न तो पिता का नाम इतना ही नहीं एक आरोपी छ माह से बाहर कमाने गया है उसका भी नाम मुकदमा में दर्ज है।