सहजनवां के ग्राम भीटी रावत में रास्ते की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन..
गोरखपुर। सरकार एक ओर जहाँ अनेकों प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर आमजनमानस के बेहतर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के बेहतर इंतजामात कर रही है वहीं आज भी कुछ जगहों पर सरकार की योजनाएं दम तोड़ती हुई नजर आ रहीं हैं। ऐसा ही एक वाकया सहजनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा भीटी रावत में देखने को मिला जहाँ आज भी वहाँ के ग्रामीण कच्चे रास्तों पर चलने के लिए विवस हैं इसी समस्या को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहाँ रास्ते की समस्या लगभग बीसों साल से है जिम्मेदारों को कई बार समस्या से अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ग्रामीण सईद बाबू रहबर ने बताया कि इस कच्चे रास्ते पर बरसता के समय में चलना दूभर हो जाता है अक्सर लोग गिर कर चोटिल हो जाते हैं ग्रामीण तारा देवी ने कहा कि बरसात के समय में बच्चों को स्कूल जाने में बहुत ही समस्या होती है अक्सर बच्चे गिर जाते हैं और कपड़े भी खराब हो जाते हैं कभी कभी तो चोट भी लग जाती है ग्रामीण रामजी का कहना था कि यह कच्चा रास्ता होने के कारण हमारे यहाँ अगर कोई बीमार पड़ जाता है या किसी महिला की डिलीवरी होती है तो एम्बुलेंस नहीं आ पाता है जो बड़ी समस्या है।हमारी समस्या को सरकार तक पहुँचाये और हमारी मदत करें।

नाराज ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया प्रदर्शन करने वालों में शंकर अरविंद, सऊद, बब्लू पप्पू याकूब सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।