ग्रामीणों की बगवात लॉकडाउन तोड़ने का ऐलान, CM खुद लॉकडाउन का पालन नहीं करते हम क्यों करें

803

हरियाणा में कोरोना के मामले अभी भी तेजी से बढ़ते दिख रहे रहे हैं और मौतें भी काफी हो रही हैं। बिगड़ती परिस्थिति की वजह से राज्य में सख्त पाबंदियां लागू हैं और सभी से घर में रहने की अपील की गई है।

Advertisement

लेकिन अब इस कोरोना संकट के बीच हरियाणा के एक गांव ने लॉकडाउन का पालन ना करने का ऐलान कर दिया है। जोर देकर कहा गया है कि ना मास्क लगाया जाएगा और ना ही किसी गाइडलाइन का पालन होगा। ये घटना जींद के दनौदा गांव की बताई गई है।

गांव वालों का ऐलान- लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे

गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि जब राज्य के सीएम ही लॉकडाउन और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते हैं, ऐसे में वे भी अब किसी भी तरह की पाबंदी को नहीं मानने वाले हैं।

कहा गया है कि आज के बाद से कोई लॉकडाउन का पालन नहीं करेगा। गांव में कोई मास्क नहीं लगाएगा और सभी दुकानों को भी खुलवा दिया है।

उनका कहना है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री भी कोरोना के नियमों का पालन नहीं करते तो ग्रामीण भी नहीं करेंगे।