थाने से हुई थी विकास दुबे को मुखबिरी, कहा था आने दो सबको कफन में भेजूंगा

790

कानपुर के चौबेपुर में हुई मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद हर तरफ इसी मामले की चर्चा है। विकास के एक साथी दयाशंकर को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारी है फिलहाल दयाशंकर से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Advertisement

दयाशंकर ने पूछताछ में बताया कि उस शाम विकास के पास थाने से किसी का फोन आया था तभी उसने कहा था आने दो सभी को कफन में भेजूंगा।

दयाशंकर ने पुलिस को बताया कि विकास के पास रात आठ बजे थाने से किसी का फोन आया था। हालांकि फ़ोन ऑयर कौन था इसकी जानकारी दयाशंकर को नहीं है।

फोन करने वाले ने विकास को बताया था कि देर रात पुलिस उसके यहां दबिश देकर उसे पकड़ने वाली है। इतना सुनते ही विकास के सिर पर खून सवार हो गया था।

उसी समय विकास ने कहा था आने दो सालों को एक एक को कफन में भेजूंगा। जिसके बाद विकास गांव के बाहर एक बगिया में पूरी घटना की प्लानिंग करने चला गया।

जब रात को वो लौटा तो उसके साथ हाईटेक असलहाधारियों की एक फौज थी। उसने सभी को पूरा प्लान बताया और फिर पुलिस के आने का इंतजार करने लगा।