अहमदाबाद।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन के तहत गांधीनगर में वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान अहमदाबाद में उन्होंने शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान कुछ खरीदारी भी की। प्रधानमंत्री एक आम ग्राहक की तरह यहां खरीदारी करते नजर आए।
उन्होंने यहां जैकेट खरीदा और इसके लिए भुगतान नकद में नहीं, बल्कि डिजिटल तरीके से किया। अहमदाबाद फेस्टिवल के दौरान पीएम मोदी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड (KVIB) के स्टॉल पर गए, जहां उन्होंने खादी के कुछ जैकेट्स देखे और इनमें से एक अपने लिए खरीदा।
लोगों को डिजिटल तरीके से भुगतान के लिए प्रेरित करने वाले पीएम मोदी ने यहां खुद भी डिजिटल तरीके से RuPay कार्ड से भुगतान किया। पीएम मोदी इस दौरान मुस्कराते हुए नजर आए।