Home न्यूज़ VHP से तोगड़िया की विदाई, कोकजे बने नए अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष

VHP से तोगड़िया की विदाई, कोकजे बने नए अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष

दशकों तक विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रहे प्रवीण तोगड़िया का सिलसिला आज खत्म हो गया अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में प्रवीण तोगड़िया गुट को करारी हार का सामना करना पड़ा और मैं अध्यक्ष के रुप में फलाने की नियुक्ति हुई उसके बाद प्रवीण तोगड़िया ने ऐलान किया कि वह बजरंग दल के साथ मिलकर राम मंदिर के लिए आवाज उठाते रहेंगे हालांकि इसके बाद उन्होंने नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला और कहा कि हिंदुओं के बल पर सत्ता में आने वाली सरकार हिंदू हितों की अनदेखी कर रही है इसका अंजाम मुझे उसे 2019 में भुगतना होगा।

आप को बता दें कि वीएचपी में अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष को परिषद के सदस्य मतदान की प्रक्रिया से चुनते हैं, वहीं अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का चयन निर्वाचित अध्यक्ष करता है. पिछले दो बार से अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चुने जा रहे राघव रेड्डी अंतराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद की कुर्सी पर प्रवीण तोगड़िया को बिठाते आ रहे हैं. अब राघव रेड्डी की हार के साथ ही प्रवीण तोगड़िया के युग का अंत हो गया है.

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रवीण तोगड़िया लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने गुजरात पुलिस पर खुद का एनकाउंटर करने की कोशिश का आरोप भी लगाया था। उनका कहना था कि वह पुलिस से किसी तरह जान बचाकर भागे थे। पुलिस उनका एनकाउंटर करना चाहती थी। उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि प्रवीण तोगड़िया को अब साइडलाइन कर दिया जाएगा और अंततः यही हुआ।

Exit mobile version