Home उत्तर प्रदेश 164 वर्ष पूर्व जर्जर पुल के सहारे गुजरते हैं वाहन, कभी भी...

164 वर्ष पूर्व जर्जर पुल के सहारे गुजरते हैं वाहन, कभी भी हो सकता है हादसा

शासन-प्रशासन से लगायत जनप्रतिनिधियों ने भी मामले से नजर फेरी-

औरैया जिले के दिबियापुर का नाम 1855 में देवीपूर था।वर्तमान में औरैया कन्नौज मार्ग (विलरायां पनवाड़ी राजमार्ग) पर स्थित निचली गंगा नहर पुल 1855 ईसवी में बना था।तब शायद केवल कुछ तांगे और बैलगाड़ियां चलतीं होंगी।आज इस पुल को बने लगभग 164 वर्ष हो चुके।नहर पुल पर टनों माल लदे हजारों वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं कभी भी टूट सकता है।

अब पुल जर्जर हो चुका है और अंतिम सांसे गिन रहा है।पुल के पुनः निर्माण के लिए जनता ने अफसरों से लगायत जनप्रतिनिधियों से फरियाद कर थक गए लेकिन नतीजा सिफ़र रहा। औरैया जनपद में ही एक पुलिसकर्मी ने इसे अपने फेसबुक वॉल पर जगह दिया है।

उन्होंने लिखा है कि जिले और प्रदेश के अधिकारियों को सचेत करता हूँ, यदि जल्द ही नहर पुल को नहीं बनवाया गया तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता है।ऐसे में जिम्मेवारों की सुस्ती उचित नहीं हैं ।पुलिस प्रशासन भी पुल के कारण जाम से हलकान रहता है जनता की परेशानियां तो कष्टकारी हैं ही।

(फोटो में दिख रहा पत्थर पुल के उद्घाटन अवसर पर लगाया गया होगा।जो आज भी नहर पुल पर लगा है )

Exit mobile version