नियर टू होम और वर्कप्लेस कॉन्सैप्ट पर जुलाई में चलेगा टीकाकरण का महाभियान

441

गोरखपुर। जिले में अगले माह से शुरू होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के महाभियान की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जनपदवासियों को यह सुविधा नियर टू होम और वर्कप्लेस के कॉन्सैप्ट पर दी जाएगी।

Advertisement

इस महाभियान के तहत पूरे प्रदेश में जुलाई में रोजाना 10 लाख लोगों का कोविड टीकाकरण होना है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन ने पत्र जारी कर दिशा-निर्देश दिये हैं।

पत्र के अनुसार ब्लॉक और नगरीय निकायों को एक इकाई मानते हुए उन्हें कलस्टर में बांटा जाएगा और कोशिश होगी कि टीकाकरण टीम सभी कलस्टर्स में एक बार अवश्य पहुंच जाएं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय के स्तर से भी शासन की मंशा के अनुसार माइक्रोप्लानिंग करने को कहा गया है।

पत्र के अनुसार प्रत्येक कलस्टर में मोबिलाइजेशन ग्रुप भी बनाए जाएंगे। इस ग्रुप में ग्राम प्रधान, लेखपाल, आशा एवं आंगनबाड़ी, प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक, पंचायत सचिव, युवक मंगल दल और महिला मंगल दल के सदस्य शामिल होंगे।

यह ग्रुप कलस्टर में टीकाकरण से तीन दिन पहले ही टीकाकरण हेतु वातावरण निर्माण, टीकाकरण के प्रति जनजागरूकता और लोगों को टीकाकरण के लिए तैयार करने का दायित्व संभालेगा।

कुल 100 राजस्व ग्रामों को आठ से 12 कलस्टर्स में बांटा जाएगा और प्रत्येक कलस्टर में आठ से 12 राजस्व ग्राम इस प्रकार रखे जाएंगे कि वह भौगोलिक तौर से एक साथ जुड़े हों और सभी में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की आबादी एक समान हो।