खेती की बर्बादी का सबब बने छुट्टा पशु
गोरखपुर। गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास के दर्जनों गांवों में छुट्टा पशु खेती के लिए बर्बादी का सबब बन गये हैं । जंगली जानवरों व छुट्टा पशुओं द्वारा सब्जियों व फसलों की बर्बादी लेकर किसान काफी परेशान है।
क्षेत्र में मुख्य रूप से गेहूं, सरसों, चने, अरहर की फसलों के अलावा कुछ गांवों के किसान सब्जियों की खेती भी किए हुए हैं। गेहूं, सरसों के अधिकांश फसलों की पहली सिंचाई भी हो चुकी है। ऐसे में किसानों की हरी-भरी फसल को छुट्टा पशु व नीलगाय काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
क्षेत्र में छुट्टा पशुओं का आतंक तो पहले से ही था अब नील गायों व जंगली सूअरों ने फसलों व सब्जियों की खेती को बर्बाद कर रहे हैं। सरसों व गेहूं के पौधे अपने शुरुआती दौर में है। ऐसे में जानवरों द्वारा इनका नुकसान किए जाने पर दोबारा इनके पनपने की संभावना लगभग खत्म हो जायेगी।