उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज कोरोना पॉजिटिव

422

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और उनके पूरे परिवार की कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है कल उनकी पत्नी अमृता रावत भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी सतपाल महाराज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उत्तराखंड की पूरी कैबिनेट में डर का माहौल पैदा हो गया है आपको बता दें सतपाल महाराज इस बीच दो बार कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे।

Advertisement

उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. शनिवार को सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी. जिसके बाद कल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतपाल महाराज और उनके पूरे परिवार का सैंपल लिया था. इसके साथ उनके घर में काम करने वाले कर्मचारियों के भी सैंपल लिए गए थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतपाल महाराज सहित कुल 41 लोगों के सैंपल लिए थे. जिसमें 35 स्टाफ के लोग भी शामिल थे जिसके बाद आज  परिवार समेत कर्मचारियों में भी 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मेडिकल जांच में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज उनका बेटा और बहू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वही उनके एक बेटे की रिपोर्ट में अभी थोड़ा संशय बरकरार है इसलिए एक बेटे का सैंपल दोबारा से जांच के लिए भेजा जाएगा और एक बार फिर जांच होगी

इसके साथ ही सतपाल महाराज के स्टाफ के 17 लोग जांच में करुणा पहुंचती पाए गए हैं जिसमें से छह कर्मचारियों की दोबारा से जांच की जाएगी वही राहत भरी खबर यह है कि उनके 12 स्टाफ कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 

स्वास्थ्य विभाग सतपाल महाराज के घर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन कर दिया है. साथ ही महाराज के परिवार को देहरादून के होटल में क्वारंटाइन किया गया है. लिहाजा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. शनिवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.