उत्तराखंड सरकार द्वारा गठित उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के प्रबंधन में पहली बार उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट खुलने जा रहे हैं। जिसे लेकर देवस्थानम बोर्ड ने अपनी तैयारियां तेज कर ली हैं।26 अप्रैल को गंगोत्री एवं यमुनोत्री के तो 29 अप्रैल को बाबा केदार के और 30 अप्रैल को श्री बदरीविशाल के मंदिरों के कपाट दर्शन के लिए खोले जायेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष चारों धामों में तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद बहुत कम है। चारों धामों में कपाट खुलते समय मात्र पुजारी, धर्माधिकारी एवं मंदिर के कुछ अधिकारी ही मौजूद रहेंगे।
26 अप्रैल को गंगोत्री एवं यमुनोत्री के तो 29 अप्रैल को बाबा केदार के और 30 अप्रैल को श्री बदरीविशाल के मंदिरों के कपाट दर्शन के लिए खोले जायेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष चारों धामों में तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद बहुत कम है। चारों धामों में कपाट खुलते समय मात्र पुजारी, धर्माधिकारी एवं मंदिर के कुछ अधिकारी ही मौजूद रहेंगे।
गढ़वाल कमिश्नर एवं देवस्थान बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि सरकार या देवस्थानम बोर्ड बदरीनाथ केदारनाथ में ऑनलाइन पूजा नहीं करवाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि बदरी केदार एवं यमुनोत्री गंगोत्री में तय विधान के अनुसार ही पूजा होगी। भक्त बदरी केदार के ऑनलाइन दर्शन कर सकें इस बारे में विचार किया जा रहा है। साथ ही संबन्धित जिलाधिकारियों से इन धामों में नेटवर्क आदि की जानकारियां मांगी गई है।
उन्होंने बताया कि बदरी केदार एवं यमुनोत्री गंगोत्री में तय विधान के अनुसार ही पूजा होगी। भक्त बदरी केदार के ऑनलाइन दर्शन कर सकें इस बारे में विचार किया जा रहा है। साथ ही संबन्धित जिलाधिकारियों से इन धामों में नेटवर्क आदि की जानकारियां मांगी गई है।