Home उत्तर प्रदेश अब आसानी से दूसरे राज्यों से पक्षियों को यूपी ला सकेंगे आप,...

अब आसानी से दूसरे राज्यों से पक्षियों को यूपी ला सकेंगे आप, योगी सरकार ने आयात पर लगी रोक हटाई

फोटो: सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अन्य राज्यों से जीवित पक्षियों के लाने पर लगा प्रतिबंध अब हटा लिया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राज्य सरकार ने मामलों पर नियंत्रण के बाद ये फैसला लिया है। हालांकि अभी भी एहतियात बरते जा रहे हैं।

गौरतलब है कि कोरोना काल के बीच बर्ड फ्लू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बैन लगाने का फैसला किया था। राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश को ‘कंट्रोल्ड एरिया’ घोषित कर दिया था। इसी के साथ राज्य में जीवित पक्षियों के आयात पर रोक लगा दी गई थी।

यूपी की सीमा से सटे राज्यों हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद प्रदेश को नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया गया था।

Exit mobile version