अब आसानी से दूसरे राज्यों से पक्षियों को यूपी ला सकेंगे आप, योगी सरकार ने आयात पर लगी रोक हटाई

326
फोटो: सोशल मीडिया
Advertisement

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अन्य राज्यों से जीवित पक्षियों के लाने पर लगा प्रतिबंध अब हटा लिया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राज्य सरकार ने मामलों पर नियंत्रण के बाद ये फैसला लिया है। हालांकि अभी भी एहतियात बरते जा रहे हैं।

Advertisement

गौरतलब है कि कोरोना काल के बीच बर्ड फ्लू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बैन लगाने का फैसला किया था। राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश को ‘कंट्रोल्ड एरिया’ घोषित कर दिया था। इसी के साथ राज्य में जीवित पक्षियों के आयात पर रोक लगा दी गई थी।

यूपी की सीमा से सटे राज्यों हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद प्रदेश को नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया गया था।

Advertisement
Advertisement