उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अन्य राज्यों से जीवित पक्षियों के लाने पर लगा प्रतिबंध अब हटा लिया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक राज्य सरकार ने मामलों पर नियंत्रण के बाद ये फैसला लिया है। हालांकि अभी भी एहतियात बरते जा रहे हैं।
Uttar Pradesh Government has lifted the ban on import of poultry from other states.
— ANI UP (@ANINewsUP) January 19, 2021
Advertisement
गौरतलब है कि कोरोना काल के बीच बर्ड फ्लू के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बैन लगाने का फैसला किया था। राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश को ‘कंट्रोल्ड एरिया’ घोषित कर दिया था। इसी के साथ राज्य में जीवित पक्षियों के आयात पर रोक लगा दी गई थी।
यूपी की सीमा से सटे राज्यों हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद प्रदेश को नियंत्रित क्षेत्र घोषित किया गया था।