दीवाली से पहले सेमेस्टर रिजल्ट से निराश हुए D.El.Ed के अभ्यर्थी..
दिवाली से पहले डीएलएड के कुछ छात्रों को निराशा हाथ लगी है। असल में उत्तर प्रदेश डीएलएड 2018 द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में का परिणाम सोमवार की शाम को घोषित किया गया। इस परीक्षा में 36 प्रतिशत अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। 14, 16 व 17 अगस्त को आयोजित द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए 151876 प्रशिक्षु पंजीकृत थे। इनमें से 150208 परीक्षा में सम्मिलित हुए और 1668 अनुपस्थित थे।
Advertisement
364 का परिणाम अपूर्ण है और दो अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए थे। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में सफल 114563 प्रशिक्षु अब 22 दिसंबर को प्रस्तावित टीईटी में शामिल हो सकेंगे। बीटीसी 2013, 2015 व कई अन्य परिणाम घोषित किए गए हैं जिसे वेबसाइट पर देखा जा सकता है।