उरूवा पुलिस ने वांछित पशु तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

482

गोरखपुर। उरुवा पुलिस ने वांछित पशु तस्कर को मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह करीब 6:30 बजे यशवंतपुर पुल के पास से गिरफ्तार किया।

Advertisement

उरुवा थाना क्षेत्र के भरथरी गांव निवासी वांछित अभियुक्त कपिल यादव पुत्र दृगपाल यादव के विरुद्ध गो अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमें में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इस मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष उरुवा दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त कपिल यादव फैजाबाद व गाजीपुर सहित विभिन्न जनपदों में पशु तस्करी के मामले में वांछित है।

उन्होंने बताया कि बीते 24 फरवरी को उरुवा पुलिस की सक्रियता से पशु तस्करों के चंगुल से 13 गायें छुड़ायी गयी थीं।

इसी मामले में गौ तस्कर कपिल यादव रास्ते में चलती गाड़ी से कूदकर कोहरे का लाभ लेकर फरार हो गया जिसे पुलिस पकड़ नहीं पायी। उपरोक्त पर ट्रक पर 13 गायें लदी थी।

कपिल यादव को गिफ्तार करने में थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह की टीम में एसआई अशोक यादव, का. प्रतीक यादव, मनीष राजभर सोनू यादव शामिल थे।