UPTET का नया शेड्यूल जारी, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट

530

लखनऊ। यूपी टीईटी 2019 का रिजल्ट ( UPTET Result 2019 ) अब सात फरवरी को जारी होगा। परीक्षा आठ जनवरी को होने जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी संशोधित समयसारिणी ( UPTET 2019 Revised Schedule) जारी कर दी है। टीईटी आठ जनवरी को दो पालियों में होगा। पहले इसका आयोजन 22 दिसम्बर को किया जा रहा था। संशोधित समयसारिणी के हिसाब से 14 जनवरी को वेबसाइट पर उत्तरमाला ( UPTET Answer Key) जारी होगी। 17 जनवरी तक उत्तरमाला पर आपत्ति की जा सकेगी। विषय विशेषज्ञ समिति आपत्तियों का 28 जनवरी तक निराकरण करेगी। संशोधित उत्तरमाला 31 जनवरी को जारी की जाएगी। इस परीक्षा में 16 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

Advertisement

इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। उच्चतर शिक्षा विभाग ने अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि जो भी डिग्री कॉलेज इस परीक्षा के तहत तय किए गए हों उन्हें 8 जनवरी को बंद रखा जाए जिससे कि टीईटी परीक्षा कराई जा सके।

पुराने प्रवेश पत्र पर ही 8 जनवरी को परीक्षा दे सकेंगे यूपी टीईटी अभ्यर्थी
रजिस्ट्रार विभागीय परीक्षाएं राजशेखर सिंह ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी पूर्व में 22 दिसंबर के लिए जारी प्रवेश पत्र पर ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। जो अभ्यर्थी इंटरनेट बंद होने के कारण प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सके थे उनके लिए बुधवार से दोबारा वेबसाइट updeled.gov.in खोली जाएगी।