Home न्यूज़ गोरखपुर में बना UP का पहला मॉर्डन क्वारंटाइन सेंटर

गोरखपुर में बना UP का पहला मॉर्डन क्वारंटाइन सेंटर

गोरखपुर। उत्‍तर प्रदेश का पहला मॉडर्न क्वारंटाइन सेंटर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में बनाया गया है। यह सेंटर विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य मंत्रालय के मानकों पर तैयार किया गया है। इस सेंटर में दो लोगों के बीच पर्याप्त दूरी, अलग-अलग शौचालय, सभी के लिए अलग-अलग बाल्टी-मग, पौष्टिक भोजन और प्रतिदिन चिकित्सकीय परीक्षण की व्यवस्था की गई है।

100 लोग रह सकेंगे एक साथ

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि गोरखनाथ क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर को विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुरुप क्वारंटाइन सेंटर के रूप में बनाया गया है।

यह प्रदेश का पहला मॉडर्न क्वारंटाइन सेटर है। इस सेंटर में जरूरत की सभी चीजों का ख्याल रखा गया है। सेंटर में 100 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है। अभी यहां आठ लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

शुक्रवार से यह सेंटर पूरी तरह क्रियाशील हो जाएगा। यहां कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी भी लगाई गई है जिससे कि यहां रुकने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो।

Exit mobile version