8 महीने बाद खुले यूपी के कॉलेज-यूनिवर्सिटी, ज़्यादातर स्टूडेंट्स अनुपस्थित

257

उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय और कॉलेज आज से 50 फीसदी विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ खुल गए हैं।

Advertisement

वहीं गोरखपुर के दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में 17 नवंबर से ही परास्नातक की कक्षाएं चलने लगी थीं हालांकि विद्यार्थियों की संख्या कम होने से कुछ ही विभागों में कक्षाएं चल रही थीं।

जबकि अब लगभग प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो गई है तो ऐसे में सभी विभागों में कक्षाएं नियमित चलेंगी।

वहीं आज यानि कि सोमवार की सुबह से छात्र-छात्राओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया।

छात्रों ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण काफी समय बाद कॉलेज आकर अच्छा लगा, हम कोरोना संक्रमण के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सभी एहतियाती उपायों का पालन करेंगे।