यूपी के आयुष मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी कोरोना पॉजिटिव, पूरा स्टाफ क़वारन्टीन

456

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष राज्यमंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने शनिवार को सहारनपुर के जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना की जांच कराई। राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Advertisement

सीएमओ डॉक्टर बीएस सोढ़ी ने इस बात की पुष्टि की है। उनको राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी भेजा गया है। अब उनके परिवार के सदस्यों का भी सैंपल लिया जाएगा।

सीएमएस ने बताया कि मंत्री को खांसी की शिकायत है और वह थकावट भी महसूस कर रहे हैं। एक्सरे के बाद ट्रू-नॉट मशीन से कोरोना जांच कराई गई। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

उधर, बिजनौर जनपद में शनिवार को 10 और नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। नए मरीजों में नजीबाबाद, रायपुर सादात, कोतवाली देहात, नहटौर, धामपुर और किरतपुर क्षेत्र के शामिल हैं। अब जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सवा तीन सौ के पार पहुंच गया है।