update: कर्ज लिया ही नहीं कर्ज दिया भी था सुसाइड करने वाला परिवार..
गोरखपुर के राजघाट थाने इलाके के लालडिग्गी में पुरे परिवार के आत्महत्या करने वाले मामले में नया खुलासा हुआ है जिसमें ये पता चला है कि ये परिवार लोगों के कर्ज में तो डूबा था मगर लोगों ने भी इस परिवार से कर्ज ले रखा था जोकि उन्होंने नहीं चुकाया. परिवार की सदस्य रचना ने मरने से पहले बयान दिया कि पूरे परिवार ने जहर खाया था.
Advertisement
चौकाने वाली बात यह है कि इस परिवार से भी बहुत से लोगों ने कर्ज लिया था. वह लोग कर्ज लौटा नहीं पा रहे थे. बिज़नस के लिए रमेश गुप्ता को भी कई लोगों से कर्ज लेना पड़ा. यानी यह परिवार कर्जदार तो था ही साथ ही इस परिवार से कर्जा लेने वालों ने कर्जा भी नहीं चुकाया था.