यूपी के खेल मंत्री को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप

482

लखनऊ। देशभर में कोरोना का केस बढ़ता ही जा रहा है। कल देर रात बॉलीवुड जगत से जहां अमिताभ और अभिषेक बच्चन को कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई तो वहीं आज यूपी के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। आपको बता दें इससे पहले कैबिनेट मंत्री मोती सिंह, मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चेतन चौहान की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, विधानमंडल दल के नेता राम गोविंद चौधरी के बाद अब एमएलसी सुनील सिंह साजन कोरोना वायरस के संक्रमण में हैं।

Advertisement

आपको बता दें कि यूपी में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए योगी सरकार ने एक बार फिर से लॉकडाउन किया है. शुक्रवार रात 10 बजे से लागू हुआ लॉकडाउन 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक रहेगा.

प्रदेश में अब तक कुल 913 लोग कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ चुके हैं. वहीं अब एक्टिव केस बढ़कर 11,490 हो गए हैं और अब तक कुल 22,689 मरीज स्वस्थ हुए चुके हैं. कोरोना से अब तक कुल 35,103 लोग संक्रमित हो चुके हैं।