यूपी पुलिस को हैदराबाद पुलिस से सीख लेने की जरूरत: राहुल गुप्ता

454

कुछ दिन पहले हैदराबाद में एक युवती के साथ चार युवकों ने दरिंदगी की सभी हदें पार करते हुए रेप और फिर युवती को जिंदा जला कर मार देने की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी था। तमाम राज्यों की महिलाएं सरकार से रेप जैसे अपराध के लिए फांसी की सजा जैसे कानून बनाने और हैदराबाद रेप कांड के आरोपियों को फांसी पर लटकाने की मांग कर रही थी। आज सुबह 4 बजे के करीब हैदराबाद पुलिस चारों आरोपियों को घटनास्थल पर सीन रिक्रिएट कर जानकारी जुटाने ले गयी थी जहां चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने चारों आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से देश के लोगों में काफी खुशी है। लोग पुलिस जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।

Advertisement

इस मुद्दे पर GORAKHPUR LIVE से खास बातचीत समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और गोरखपुर से मेयर के पूर्व प्रत्याशी राहुल गुप्ता ने कहा कि हैदराबाद में पुलिस की कार्रवाई से काफी खुशी मिली, उन हैवानों की जगह जहां थी उन्हें हैदराबाद पुलिस ने पहुँचा दिया। समाज में ऐसी गन्दी और नीच सोच वालों के साथ ऐसा ही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से उन लोगों को सीख लेने की जरूरत है जिनकी सोच इंसानों की बजाय जानवरों की है। ऐसे सोच वाले अब ये समझ ले कि ऐसे अपराधों की सजा सीधे मौत ही होगी। राहुल गुप्ता ने कहा कि हैदराबाद पुलिस ने जिस प्रकार से बलात्कारियों पर कार्रवाई की है उससे उत्तर प्रदेश पुलिस को सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार को चाहिए कि यूपी पुलिस को कुछ दिन हैदराबाद भेज दें ताकि वो वहां की तेलंगाना पुलिस से ट्रेनिंग ले सके और यूपी में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगा सकें। उन्होंने प्रदेश सरकार को भी हैदराबाद कांड से सीख लेने को कहा। उन्होंने यूपी में हो रहे अपराध पर कहा कि ये योगी सरकार की विफलता है जो इस गम्भीर मुद्दे पर मौन साधे बैठी है।