उत्तर प्रदेश सीएम ने रात में परिवहन मंत्री,और परिवहन विभाग को निर्देश दिया। उसके बाद करीब एक हजार बसों का परिचालन शुरू करके दिल्ली यूपी बॉर्डर पर जमे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था शुरू की गयी है।
नोएडा, हापुड़ में बस लगवाई गईं। रात 3 बजे से 120 बसों का परिचालन शुरू करवाकर हजारों लोगों को भेजने का काम शुरू कर दिया गया है। यात्रियों को बिहार बॉर्डर तक छोड़ने का निर्देश दिया गया। जो लोग बॉर्डर तक आ चुके हैं। उन्हे लगातार भेजने का काम जारी है।