यूपी सरकार ने दी शराब की दुकानों को खोलने की परमिशन, गोरखपुर प्रशासन ने लगाई रोक

546

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शराब और बीयर की शॉप खोले जाने के फैसले को गोरखपुर में लागू नहीं किया जाएगा। गोरखपुर जिला प्रशासन ने किसी भी तरह की दुकानों के साथ-साथ शराब और बीयर की दुकानें भी बंद रखने का निर्णय लिया है।

Advertisement

गोरखपुर जिला प्रशासन का मानना है कि अभी तक की लॉकडाउन से गोरखपुर की स्थिति बेहतर है। स्थानीय स्तर पर कोई भी संक्रमण नहीं पाया है। जिले के तीन संक्रमित मरीज हैं जो बाहर के शहरों से आए हैं।

ऐसे में किसी भी तरह की नई छूट देना किसी भी तरह लापरवाही करना कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकता है। अतः जिला प्रशासन ने अगले आदेश तक बीयर और शराब की दुकानों के खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

आपको बता दें कि आज ही दिन में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जिले में शराब और बीयर की दुकान खोले जाने की अनुमति प्रदान की थी। हालांकि प्रदेश सरकार ने यह साफ किया था कि दुकाने निश्चित अवधि में खुलेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाएगा।