यूपी चुनाव की बिसात : यूपी में 200 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी बीजेपी की सहयोगी जेडीयू

466

बिहार में एनडीए के साथ सरकार बनाने वाली JDU यूपी में बीजेपी से अलग चुनाव लड़ेगी। यूपी में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ सरकार चला रही नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने भी यूपी के चुनावी रण में उतरने का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए यह यूपी की योगी सरकार को घेरा और कहा कि पार्टी 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.

केसी त्यागी ने यूपी में ब्राह्मणों की नाराजगी के सवाल पर कहा कि योगी सरकार में समाज में बेचैनी है. सबको बराबर की हिस्सेदारी चाहिए. अब हर कोई हक चाहता है. उन्होंने कहा कि यदि यूपी चुनाव के लिए बीजेपी के साथ सीटों को लेकर बात नहीं बनी तो हम छोटे दलों के साथ जाएंगे.

हम यूपी में चुनाव लड़ने को तैयार हैं. त्यागी ने कहा कि यहां पर किसानों और पिछड़े वर्ग को न्याय नहीं मिल पा रहा है. हम 200 सीट पर उम्मीदवार उतारेंगे जिसमें सबसे ज्यादा किसान और पिछड़े वर्ग के लोग होंगे. किसानों ने ही योगी और मोदी की सरकार बनाई है इसलिए इन्हें अन्य मतदाता नहीं समझना चाहिए.

एक सवाल के जवाब में केसी त्यागी ने कहा कि हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में हैं. पहली प्राथमिकता बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव मैदान में उतरने की रहेगी, लेकिन अगर सीटों को लेकर बात बनी तो.

उन्होंने कहा कि अगर सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी के साथ बात नहीं बनी तो हम किसी के भी साथ जा सकते हैं. समाजवादी पार्टी को लेकर सवाल पर त्यागी ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से हमारे अलग रिश्ते हैं लेकिन हम पार्टी के साथ नहीं जा सकते. वह विरोधी पार्टी है. जेडीयू के फ्रेमवर्क में एआईएमआईएम के लिए कोई जगह नहीं है.