दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र संघ चुनाव का भूत खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. कई पार्टी और संगठन चुनाव के लिए हाथ पैर मार रहे हैं लेकिन प्रशासन फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. ऐसे में चुनाव होगा या नहीं यह तो दूर की कौड़ी है लेकिन विश्वविद्यालय खुलेगा या नहीं इस पर फैसला आ गया है. विश्वविद्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 14-15 को भी विश्वविद्यालय अपरिहार्य कारणों से बंद रहेगा.
आपको बता दें कि विश्वविद्यालय में 13 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव होने थे लेकिन उसके 2 दिन पहले ही चुनाव प्रचार को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए और जमकर बवाल काटा उसके बाद कैंपस में पुलिस आ गई और उसने भी जमकर लाठियां चटकाय अग्रवाल को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव रद्द करते हुए विश्व विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया.