अनियंत्रित कम्बाईन मशीन पलटी, दो लोग घायल

1370

महराजगंज। जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र के कोहरगड्डी स्थित पेट्रोल पंप के सामने गेहू की कटाई कर के वापस नौतनवां की तरफ जा रही कम्बाईन मशीन सड़क के दाहिनी तरफ एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गया।

Advertisement

ग्रामीणों ने बताया की यह कम्बाईन मशीन नौतनवां क्षेत्र के पुरैनिहा टोला पोखर भिन्डा निवासी आशीष चौधरी का बताया जा रहा है। जो रात मे बरगदवा क्षेत्र मे गेहूं की कटाई कर के वापस नौतनवां की तरफ जा रहा था।

चालक फोरमैन सोनू गौतम उम्र 19 वर्ष अपने तीन सहयोगियों के साथ पंकज चौधरी उम्र 28 वर्ष सतीश उम्र 26 वर्ष रामशरन भारती उम्र 19 वर्ष सभी लोग कोहरगड्डी पेट्रोल पम्प के पास पहुचे ही थे की कम्बाईन मशीन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे सभी सवार लोग सुरक्षित बच गये। वही दो लोगो पंकज व सतीश को हल्की चोटे आई है वहा मौजूद लोगो ने बताया की कम्बाईन मशीन को चला रहे सोनू गौतम को निद्रा महसुस होने की वजह से कम्बाईन अनियंत्रित होकर सड़क के दाहिने तरफ गड्डे में जा गिरा गड्डा होने की वजह से सभी लोग सुरक्षित बच गये अगर गड्डा नही होता तो बडी घटना घट जाती।