अनियंत्रित कम्बाईन मशीन पलटी, दो लोग घायल
महराजगंज। जिले के परसामलिक थाना क्षेत्र के कोहरगड्डी स्थित पेट्रोल पंप के सामने गेहू की कटाई कर के वापस नौतनवां की तरफ जा रही कम्बाईन मशीन सड़क के दाहिनी तरफ एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गया।
ग्रामीणों ने बताया की यह कम्बाईन मशीन नौतनवां क्षेत्र के पुरैनिहा टोला पोखर भिन्डा निवासी आशीष चौधरी का बताया जा रहा है। जो रात मे बरगदवा क्षेत्र मे गेहूं की कटाई कर के वापस नौतनवां की तरफ जा रहा था।