UGC ने बताया कब होंगे यूनिवर्सिटी के एग्जाम, कब आएगा रिजल्ट

1119

नई दिल्ली। इस साल देश के विभिन्न कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में एग्जाम कब लिए जाएंगे? नया सेशन कब से शुरू होगा? एडमिशन की प्रक्रिया किस तरह पूरी की जाएगी? इन सभी सवालों के जवाब में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक नया एकेडेमिक कैलेंडर जारी कर दिया है।

Advertisement

जुलाई में होंगी परीक्षाएं

कोरोना संकट के चलते ऊहापोह में फंसे विश्वविद्यालयों को फिलहाल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने आगे बढ़ने की राह दिखाई है। इसके तहत अब वे जुलाई में परीक्षाएं करा सकेंगे।

हालांकि सबसे पहले फाइनल सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं होंगी। बाद में दूसरे सेमेस्टरों की परीक्षाएं कराई जाएंगी। इस तरह नए शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई भी अगस्त से शुरू हो जाएगी।

हालांकि विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले नए छात्रों की कक्षाएं सितंबर से होंगी। लेकिन इसका फैसला सभी बोर्डो के परीक्षा परिणामों पर निर्भर करेगा। जिसके चलते विश्वविद्यालय इसे आगे-पीछे भी कर सकेंगे।