गोरखपुर में दो और सिटिंग विधायकों का कटा टिकट, शीतल पांडेय और संत प्रसाद लिस्ट से बाहर

409
Advertisement

गोरखपुर। आज बीजेपी ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की, जिसमें कई नए चेहरों को मैदान में उतारा गया। गोरखपुर सदर से अभी राधा मोहन दास का टिकट काट कर योगी आदित्यनाथ को दिया गया था जिसके बाद से ही तमाम बातें हो रही थी तभी आज फिर जारी हुए सूची ने सबको हैरान कर दिया। दो और सिटिंग विधायकों का पार्टी ने टिकट काट दिया।

Advertisement

सहजनवां के विधायक शीतल पांडेय को पार्टी ने टिकट न देकर योगी के करीबी प्रदीप शुक्ला को मैदान में उतारा है वहीं खजनी विधानसभा से संत प्रसाद का टिकट काटकर राम चौहान को मैदान में उतारा है। हालांकि टिकट कटने पर शीतल पांडेय का कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आया लेकिन सन्त प्रसाद नाराज दिखे।

गोरखपुर लाइव से बातचीत में सन्त प्रसाद थोड़ा नाराज दिखाई दिए और पार्टी के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा जो कार्यकर्ता कहेंगे वहीं करेंगे क्योंकि मेरा टिकट कटने से कार्यकर्ता नाराज हैं। अब ये तो साफ है कि इस बार गोरखपुर में घमासान मचेगा बस देखना ये होगा कि पार्टी से नाराज नेता लोग पार्टी का साथ देते हैं या टिकट कटने से नाराज होकर किसी और के पाले में जाएंगे।

Advertisement
Advertisement