आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाईयों की मौत, घायल मां मेडिकल कॉलेज में भर्ती

509

गोरखपुर। पिपराईच थाना के क्षेत्र के ग्राम चिलबिलवां साहू टोला के निवासी दो सगे भाई नईयापार खुर्द गांव में सोखा के घर से सोखईती के लिए गए थे।

Advertisement

करीब 9 बजे सोखा के घर से वपास लौट रहे थे तभी शनिवार रात नईयापार खुर्द के करमहा गांव के सिवान के पास आकाशीय बिजली गिरने से रामदयाल प्रजापति 38 व रामसकल प्रजापति 30 की दर्दनाक मौत हो गई। बारिश के कारण वे घंटों वहीं पड़े रहे।

झुलसी महिला की होश आने पर गांव के एक पाण्डेय बाबा के घर गई बाबा ने परिजनों और पुलिस को सूचना दिए। घायल मां का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।