गोरखपुर में तमंचा दिखा कर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से दो लाख की लूट, मचा हड़कंप

551

गोरखपुर। गुलरिहा थानाक्षेत्र के जंगल माघी में सोमवार की सुबह बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को तमंचा सटाकर दो लाख रुपये लूट लिया। वारदात के बाद असलहा लहराते हुए बदमाश भटहट की तरफ फरार हो गए।

Advertisement

सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दोपहर तक चेकिंग की लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। एडीजी जोन ने मौके पर पहुंचकर एसएसपी से घटना की जानकारी ली।

गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राहक सेवा केंद्र पर हुई घटना के संबंध में @sspgorakhpur द्वारा दी गई वीडियो बाइट#UPPolice @Uppolice @AdgGkr @diggorakhpur @Dineshdcop pic.twitter.com/AQqXzJYBQ1

— GORAKHPUR POLICE (@gorakhpurpolice) May 31, 2021


जंगल सेमरा निवासी मोहम्मद कयूम जंगल माघी चौराहे पर अयान डिजिटल स्टूडियो एवं ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। सोमवार की सुबह 8:55 बजे दो बाइक पर चार बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे।