गोरखपुर। गुलरिहा थानाक्षेत्र के जंगल माघी में सोमवार की सुबह बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को तमंचा सटाकर दो लाख रुपये लूट लिया। वारदात के बाद असलहा लहराते हुए बदमाश भटहट की तरफ फरार हो गए।
Advertisement
सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दोपहर तक चेकिंग की लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। एडीजी जोन ने मौके पर पहुंचकर एसएसपी से घटना की जानकारी ली।
— GORAKHPUR POLICE (@gorakhpurpolice) May 31, 2021
जंगल सेमरा निवासी मोहम्मद कयूम जंगल माघी चौराहे पर अयान डिजिटल स्टूडियो एवं ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। सोमवार की सुबह 8:55 बजे दो बाइक पर चार बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे।
दुकान से थोड़ी दूर आगे बाइक खड़ी करने के बाद एक बदमाश सड़क पर खड़ा हो गया। उसके तीन साथी ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे।
मोहम्मद क्यूम से रुपये निकालने की बात कही। आधार कार्ड मांगने पर तमंचा निकालकर कयूम के सिर पर सटा दिया। विरोध करने पर बट से सिर पर हमला कर काउंटर में रखा बैग छीन लिया।
वारदात के बाद बदमाश निकल गए। जिसके बाद संचालक ने घटना की सूचना 112 पर दी।सूचना मिलते ही एडीजी जोन अखिल कुमार, एसएसपी दिनेश कुमार पी व क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
सीसी कैमरे में कैद हुई करतूत
ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसी कैमरे में बदमाशों की करतूत कैद हो गई है। फुटेज को कब्जे में लेकर क्राइम ब्रांच की टीम बदमाशों की तलाश में लगी है।
वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों ने मास्क लगाया था। इस वजह से उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। कद काठी व पहनावे के आधार पर पुलिस बदमाशों को ढूंढ रही है।