किसान आंदोलन के बीच दिल्ली जाने वाली कई ट्रेने 28 फरवरी तक रद्द

330

रेलवे प्रशासन ने खराब मौसम का हवाला देते हुए 28 फरवरी तक फिर से हमसफर, वैशाली और सप्तक्रांति सहित 14 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रभावित कर दिया है। मुख्य जनसंपर्क परिचालनिक कठिनाइयों के चलते ट्रेनों की आवृत्ति में कमी की गई है। इन ट्रेनों की आवृत्ति 31 जनवरी तक प्रभावित थी।

Advertisement

इन तिथियों में निरस्त रहेंगी कुछ ट्रेनें 

02571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24 एवं 28 फरवरी।

02572 आनन्द विहार टर्मिनल – गोरखपुर स्पेशल 04, 08, 11, 15, 18, 22 एवं 25 फरवरी तथा 01 मार्च।

02561 दरभंगा- नई दिल्ली स्पेशल 04, 11, 18 एवं 25 फरवरी।

02562 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 05, 12, 19 एवं 26 फरवरी।