लॉकडाउन में मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए शुरू हुई ट्रेन

679

लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए लाखों मजदूरों को घर लाने का काम शुरू हो गया है. केंद्र सरकार की परमिशन के बाद अलग-अलग सरकारें अपने राज्य के मजदूरों को वापस बुलाने के प्रयास में लग गईं हैं.

Advertisement

तेलंगाना के लिंगमपेल्ली में फंसे मजदूरों को लाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई, जो कि आज रात को झारखंड पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 1200 मजदूर हैं.

बता दें कि कई राज्य सरकारों की ओर से केंद्र से अपील की गई है कि मजदूरों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की जाए.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के अन्य राज्यों में फंसे अपने मजदूरों को वापस करने का मेला प्लान बना रही है इससे पहले योगी आदित्यनाथ के आदेश पर कोटा में फंसे हजारों छात्रों को यूपी लाया गया था।