Home न्यूज़ कल मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ कॉन्फ्रेंस, लॉकडाउन बढ़ाने पर हो सकता...

कल मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों के साथ कॉन्फ्रेंस, लॉकडाउन बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे।

इस दौरान अगले हफ्ते खत्म हो रहे लॉकडाउन की अवधी को बढ़ाने या खत्म करने पर चर्चा हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 199 हो गई है, जबकि कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6,412 तक पहुंच गई है।

माना जा रहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार 14 अप्रैल से पहले देश भर में जारी लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के संकेत दे सकती है। इससे पहल कई कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की अपील की है।

बुधवार को संसदों और अन्य दलों के नेताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह स्पष्ट किया था कि 14 अप्रैल को एकसाथ लॉकडाउन को नहीं हटाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता हर व्यक्ति के जीवन को बचाना है। आधिकारिक बयान के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों, जिला प्रशासन और विशेषज्ञों ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन के विस्तार का सुझाव दिया है।

Exit mobile version