कल दशहरे पर बंद रहेंगी शराब की दुकानें और होटलों में बार, जिला आबकारी अधिकारी ने दिया आदेश

263

उत्तर प्रदेश। कल दशहरा के त्यौहार पर बंद रहेंगी शराब की दुकानें। जिला आबकारी अधिकारी वीपी सिंह ने आदेश जारी किया है।

Advertisement

वीपी सिंह ने बताया है जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में लिया गया है 15 अक्तूबर को दुकानें बंद रखने का निर्णय।

उन्होंने बताया कि आबकारी अधिनियम की धारा-59 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए दशहरा व मूर्ति विसर्जन के अवसर पर शान्ति व्यवस्था को देखते हुए जनपद की समस्त आबकारी की थोक एवं फुटकर दुकानों के साथ देशी शराब, विदेशी मदिरा की दुकानें बंद रहेंगी। इसके साथ ही बीयर, ताड़ी, डिनेचर स्प्रीट, बार, भांग की भी बिक्री नहीं होगी।

क्लब एवं होटल बार भी बंद रहेंगे।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया है की कोई भी लाइसेंसी या होटल मालिक शराब की बिक्री करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।