आज जन्मदिन उस शख्स की, जिसने पडरौना से आकर गोरखपुर में बनाई पहचान..

624

गोरखपुर। कांग्रेस के छात्र संघठन से शुरुवात करने वाले आयुष द्विवेदी कुशीनगर जिले के पडरौना के रहने वाले हैं। आयुष का छात्र राजनीति का सफर गोरखपुर यूनिवर्सिटी रहा और यहीं उन्होंने तमाम छात्र आंदोलनों में भाग लिया। जब उत्तर भारतीयों को महाराष्ट्र से भगाया जा रहा था तो आयुष ने आंदोलनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आयुष द्विवेदी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को अपना आइकॉन मानते हैं। आयुष बताते हैं कि किस तरह से उन्होंने लल्लू के शुरुवाती संघर्ष के दिनों में उनके साथ सहभागिता निभाई वहीं वो कौशल त्रिपाठी का नाम भी नहीं भूल सकते जो हमेशा अभिभावक की तरह हर मदद किये।

Advertisement
File photo

आयुष के संघर्षों को बताते हुए इनके कुछ मित्रों ने बताया कि शुरू से ही आयुष के अंदर कुछ कर गुजरने का जुनून था, उनके साथ काम करने वाले मित्र नीतीश की माने तो आयुष भीड़ का हिस्सा नहीं बल्कि भीड़ को अपना हिस्सा बनाने में यकीन रखते हैं और वह इस लीक पर आगे भी बढ़ रहे हैं।

समाज में अपनी भागीदारी को बढ़ाने के लिए राजनीति और पत्रकारिता दोनों एक सेतु का काम करते हैं। इन दोनों में से आयुष ने पत्रकारिता को चुना। उन्होंने गोरखपुर यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की डिग्री ली और देश के जाने माने पत्रिका ‘शुक्रवार’ से पत्रकारिता की शुरुवात की और धीरे धीरे कई अखबारों और न्यूज़ पोर्टलों में लिखना शुरू किया।

कांग्रेस के छात्र इकाई में रहने के बावजूद वह कभी कांग्रेस के तरफ या किसी दल के तरफ झुके नहीं क्योकि उनका मानना है कि पत्रकारिता के लिए यह बेमानी होगी।आयुष के परिवार की बात करें तो पिता श्री केदार नाथ द्विवेदी बिहार के प्राइमरी विद्यालय के अध्यापक थे और अभी वो अपने पैतृक गांव पर रहते हैं। उनकी शिक्षा के प्रति लगाव और बच्चों में उनके प्रति आदर और सम्मान को देखते हुए उन्हें कई बार कुशीनगर में सम्मानित किया जा चुका है।

उनकी माता जी भी उच्च शिक्षा ग्रहण की हैं लेकिन बच्चो को पढ़ाने के लिए उन्होंने नौकरी पर ध्यान नहीं दिया या यूं कहें कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्होंने नौकरी नहीं की। आयुष के परिवार में कुल 3 भाई औऱ 2 बहन है, जिनमें कि आयुष सबसे छोटे हैं। इनके बड़े भाई राकेश द्विवेदी गोरखपुर में एक प्रतिष्टित अखबार में बड़े पद पर कार्यरत हैं।

आयुष वर्तमान समय में GORAKHPUR LIVE नामक न्यूज़ पोर्टल के संस्थापक सदस्य हैं इस न्यूज़ पोर्टल की शुरुवात वर्ष 2018 में हुई थी जिसे पांच लोगों ( रत्नेश, आयुष, नीतीश, संदीप, वली, प्रकाशिनि) द्वारा शुरू किया गया था। आयुष के इस जन्मदिन पर गोरखपुर लाइव की पूरी टीम की तरफ से ढेरों शुभकामनाएं…