80 के दशक की तरह गोरखपुर में आज फिर हुई फायरिंग, दहशत में सरैया बाजार

933

गोरखपुर के गुलरिहा थानाक्षेत्र के सरैया बाजार में रविवार को रंजिश में प्रधान के समर्थकों ने दुकानदार को गोली मार दी।

Advertisement

जबड़े में गोली लगने से घायल हुए दुकानदार को मेडिकल कॉलेज से केजीएमयू (लखनऊ) रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने प्रधान समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया है। एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।सरैया बाजार के रहने वाले दिनेश गुप्ता अपने मकान में ही किराना की दुकान चलाते हैं।

आरोप है रविवार की सुबह नौ बजे के करीब ग्राम प्रधान खडग़ बहादुर यादव अपने समर्थकों के साथ उनके दरवाजे पर पहुंचे।

कहासुनी के बाद मुंह में पिस्टल सटाकर गोली मार दी। पकडऩे की कोशिश करने पर आरोपित फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

112 नंबर पर फोन करने पर पहुंची गुलरिहा पुलिस दुकानदार को मेडिकल कॉलेज ले गई।