गोरखपुर में आज मिले 297 कोरोना पॉजिटिव, अब तक कुल संख्या हुई 9407

428

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। औसतन 200 से अधिक मरीज रोजाना पाए जा रहे हैं। जिले में 9 हज़ार मरीजों का आंकड़ा पार हो चुका है।

Advertisement

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 31 अगस्त की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 297 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

इस तरह जिले में अब तक कुल 9407 मरीज पाए जा चुके हैं।

जिसमें से 6550 मरीज़ ठीक हो गए है। दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत हो गयी।

2724 पॉजिटिव मरीजों में से कुछ का इलाज BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, स्पोर्ट्स कॉलेज L1 अस्पताल और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है। बाकी कोरोना पॉजिटिव मरीज़ (बिना लक्षण वाले) अब अपने घरों पर होम आइसोलेट हैं।