आज मिले गोरखपुर में 19 नए कोरोना पॉजिटव, संख्या हुई 343

606

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 30 जून की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

Advertisement

इस तरह जिले में अब तक कुल 343 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 241 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 13 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 89 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

गोरखपुर में आज पाए गए मरीज़
  • 1 मरीज़ मिया बाजार रेती रोड
  • 1 मरीज़ गोरखनाथ
  • 1 मरीज़ रामपुर, रामगढ ताल
  • 9 मरीज़ बड़गों, पाली
  • 1 मरीज़ कटंयाँ हरपुर, सहजनवा
  • 1 मरीज़ लक्ष्मीपुर, कैम्पियरगंज
  • 1 मरीज़ चदराओं, पाली
  • 1 मरीज़ BRD मेडिकल कॉलेज कैम्पस
  • 1 मरीज़ मोहरीपुर
  • 1 मरीज खोराबार
  • 1 मरीज़ जंगल औराही