गोरखपुर में आज कोरोना के 10 नए मरीज मिले, संख्या 200 के पार

475

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। आज आए टेस्ट रिपोर्ट में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

Advertisement

आज पाए गये मरीजों में से 4 उरुवां से, 1 खजनी से हैं। 1 बांसगांव से, 1 कुमौल खोराबार से, 1 चौरी चौरा से, 1 बशीलगंज और 1 मेडिकल कॉलेज कैम्प्स में रहने वाला डॉक्टर हैं।

इस तरह जिले में अब तक कुल 206 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 127 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 8 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 71 पॉजिटिव मरीजों में से 26 का BRD मेडिकल कॉलेज, 41 का रेलवे अस्पताल में, 2 का केजीएमसी लखनऊ और 2 का पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

नोट- अगर कोई और मरीज़ मिलता है तो दूसरा अपडेट रात 9 बजे जारी होता है। अतः आज पाए गए कुल मरीजों की संख्या जानने के लिए रात 9 बजे के अपडेट का इंतजार करें। अगर कोई दूसरी रिपोर्ट नहीं आती है अर्थात दूसरी मरीजों की पुष्टि नहीं होती है तो इसे ही फाइनल माना जाएगा।